पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। सोनिया गांधी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का बचाव करना उनकी गलती थी। बता दें कि अमरिंदर सिंह ने चुनाव से ठीक पहले पंजाब सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई और बीजेपी के साथ गठबंधन करके पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में बात उठी थी कि अगर कैप्टन को पद से हटाया जाना था तो ये काम काफी पहले करना चाहिए था। इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि मैं कैप्टन साहब को बचाती रही। ये मेरी गलती थी। सोनिया गांधी के इस बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए गांधी परिवार को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी सिर्फ गांधी परिवार की है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद से हटने से पहले पार्टी की स्थिति पंजाब में ‘बेहतर’ थी। सिंह ने अपने बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और ‘भ्रष्ट’ चरणजीत सिंह चन्नी का सपोर्ट लेकर कांग्रेस ने खुद की कब्र खोद ली। अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ पंजाब में ही नहीं यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी हारी है।