लखनऊ, 3 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक दिवस समारोह’ का ऑनलाइन आयोजन बड़ी ही भव्यता के साथ कल 4 सितम्बर, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे से किया जा रहा है। प्रदेश के वित्तमंत्री श्री सुरेश खन्ना इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के सभी 3000 शिक्षक व कार्यकर्ता ऑनलाइन समारोह में जुड़कर भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का आह्वान करेंगे तथापि रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण के बीच देश के महान शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि समारोह में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी व अन्य अतिथिगण सी.एम.एस. शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व आभार ज्ञापित करेंगे, जो कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में भी अपने कर्तव्यपथ पर अडिग रहे। इन्ही विद्वान व परिश्रमी शिक्षकों की बदौलत विद्यालय के छात्रों ने शैक्षणिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं और सारी दुनिया में सी.एम.एस. का नाम रोशन किया है।