मुंबई के के. डी. हिंदूजा अस्पताल में पिछले तीन दिनों से अपना इलाज करा रहीं 77 साल की अभिनेत्री सायरा बानो को क्या हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था? इस तरह की अटकलों के बीच, लम्बे समय से दिवंगत दिलीप कुमार और सायरा बानो के पारिवारिक मित्र रहे फैजल फारूकी ने साफ इनकार किया है.
फैजल फारूखी ने एबीपी न्यूज़ से जानाकरी साझा करते हुए कहा, “उन्हें हार्ट अटैक आने की खबर सरासर गलत है. उन्हें चेस्ट कंजेशन (छाती में रक्त जमा होने) के चलते तीन दिन पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था. फैजल फारूकी ने एबीपी न्यूज़ को आगे बताया, “सायरा बानो की हालत अब स्थिर है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका अच्छी तरह से इलाज चल रहा है और उन्हे लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है.”
सांस लेने में दिक्कतों के चलते सायरा बानो को भर्ती कराया गया
उल्लेखनीय है कि ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल के बढ़ने और सांस लेने में दिक्कतों के चलते सायरा बानो को मुंबई के खार स्थित उसी नॉन-कोविड के. डी. हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां पिछले दिनों इलाज के लिए दिलीप कुमार को दाखिल कराया गया था. बता दें 8 दिनों तक इसी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 98 साल के दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया था.
तबीयत में सुधार देखा जा रहा है
फैजल फारूकी ने हाल ही में दिलीप कुमार की मौत को भी सायरो बानो की गिरती सेहत की एक बड़ी वजह ठहराया. उन्होंने कहा, “दिलीप कुमार की मौत ने सायरा बानो के तनाव को कई गुना बड़ा दिया था, जिसका असर उनकी सेहत पर देखने को मिला.” फैजल फारूकी ने बताया कि आईसीयू में भर्ती सायरा बानो की तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सायरा बानो का इलाज डॉक्टर निखिल गोखले की निगरानी में चल रहा है. डॉक्टर गोखले लम्बे समय से दिवगंत दिलीप कुमार और सायरा बानो के पारिवारिक डॉक्टर रहे हैं.