सप्ताह में शनिवार का दिन शनि पूजा को समर्पित किया गया है और इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते है। मान्यता है कि अगर आपको कार्यों में सफलता हासिल नहीं हो रही है या फिर कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप शनिदेव को खुश करने व सफलता हासिल करने के कुछ उपायों को आजमा सकते हैं तो आज हम आपको शनिदेव से जुड़े उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
शनिदेव से जुड़े उपाय-
अगर आप शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान चल रहे हैं जिसकी वजह से आपको कष्टों का सामना करना पड़ रहा हैं तो ऐसे में आप शनिवार के दिन शनि देव को सरसों तेल अर्पित करें इसके साथ ही इस दिन सरसों तेल का दान और छायापात्र बांटें। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि प्रसन्न होते हैं और जातक को शनिदोष से मुक्ति मिलती है।
शनिवार के दिन शनि चालीसा और स्तोत्र के अलावा अगर इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाए तो साढ़े साती का प्रभाव कम हो जाता हैं शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्रभु का आशीर्वाद मिलता है और शनि देव कष्ट देना बंद कर देते हैं।
शनि प्रकोप झेल रहे लोगों को शनि जयंती के शुभ दिन पर सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए इससे शिव के साथ शनिदेव भी प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा साधक पर करते हैं। अगर आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में आप शनिवार के दिन धतूरे की जड़ को धारण करें इसके लिए जड़ को गले या हाथ में बांधने से शनि देव शुभ फल प्रदान करते हैं और जातक को सभी कार्यों में सफलता मिलती है।