एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी गाड़ी पर हुई फायरिंग का मुद्दा संसद में उठाया और सरकार के जेड श्रेणी सुरक्षा की पेशकश को भी ठुकरा दिया। दूसरी ओर सरकार ने कहा है कि इस घटना पर गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में यह भी जानकारी दी है कि घटना के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सदन में बयान भी देंगे। संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस आज भी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमलावर रही। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मुझे मेरे बुरे दिन ही लौटा दो। विपक्ष लगातार किसानों बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण और संघवाद को लेकर सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रहा है कि उसकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है। आज संसद के दोनों सदनों में कौन-कौन से काम हुए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
– एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी गाड़ी पर गोलियां चलने की घटना के बाद ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा देने की सरकार की पेशकश शुक्रवार को ठुकरा दी, वहीं सरकार ने कहा कि इस घटना के बाद राज्य सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में यह जानकारी भी दी कि इस घटना के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सदन में बयान देंगे। हैदराबाद से सांसद और देश के प्रमुख मुस्लिम नेता ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा, ‘‘मुझे ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मुझे घुटन के साथ नहीं रहना, मुझे आजाद रहना है। मुझे जिंदा रहना है तो आवाज उठानी है और सरकार के खिलाफ बोलना है।’’
– लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह सरकार इतिहास को बदलना चाहती है, वर्तमान पर भरोसा नहीं करती और भविष्य से डरती है। तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कही गई बातें सिर्फ जुबानी जमाखर्च है।