चुनाव के नजदीक आते ही सभी दल हो गए है सक्रिय
मनीष सिंह जायस
अमेठी प्रदेश में इन दिनों चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां एक दूसरे को हराने में लग गई है जहाँ एक तरफ कांग्रेस ने अपना पत्ता प्रदीप सिंघल के तरफ फेका है तो वही अन्य राजनीतिक दल अभी तिलोई विधानसभा में अपने प्रत्याशियों का खुलासा नही किये है । अगर देखा जाए तो इन दिनों मौजूदा विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह भी लोगो से वोट मांगने के साथ जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे है , लेकिन यह भी सत्य है कि कही न कही राजा तिलोई की व्यक्तिगत कार्यशैली के प्रति क्षेत्रीय जनता लाभान्वित है । लेकिन जनता का यह भी कहना है कि उनसे मिलने के लिए कई मील की यात्रा तय करनी पड़ती है , वही उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सिंघल भी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है , क्योकि कोरोना काल मे अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले प्रदीप सिंघल लोगो के बीच जाकर प्रियंका गांधी की प्रितिज्ञा यात्रा की की बात समझाते हुए क्षेत्रीय आम जन मानस को जागरूक करने का कार्य कर रहे है । लेकिन कल जब तिलोई विधान सभा मे सपा का प्रत्याशी आया तब लोगों की जुबान खुलना शुरू ही सपा ने एक दिन पूर्व कांग्रेस से आये 3 बार गौरीगंज में हारने वाले मो नईम को प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन अचानक से पैराशूट प्रत्याशी के आने से सपाइयों के साथ साथ वोटर भी अवाक है अब देखना है कि मो नईम कितनी टक्कर प्रदीप सिंघल व वर्तमान विधायक को दे पायेंगे।