भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
सात प्वॉइंट्स में समझें भारतीय ODI टीम का सिलेक्शन
1- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
2- शिखर धवन को वनडे टीम की कमान दी गई है।
3- संजू सैमसन की टी20 के बाद वनडे इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है।
4- शुभमन गिल को वनडे टीम में जगह दी गई है। शुभमन ने आखिरी वनडे दिसंबर 2022 में खेला था।
5- दीपक हुड्डा पर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है और टी20 इंटरनेशनल में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में चुना गया है।6- मोहम्मद सिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है।7- अर्शदीप को टी20 के बाद वनडे टीम में भी जगह मिली है