देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो हावड़ा से पुरी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 15 मई से हो सकती है।
इस ट्रेन को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। हावड़ा से पुरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी हाल ही में हुआ था। जब यह ट्रेन चल जाएगी तब ओडिशा के लिए पहली और पश्चिम बंगाल के लिए दूसरी वंदे भारत होगी।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर ओडिशा के पुरी तक ट्रेन लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को समय कम लगेगा, बल्कि उन्हें कम रुपये में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी। माना जा रहा है कि साढ़े पांच घंटे में वंदे भारत पुरी से हावड़ा तक का सफर तय कर लेगी। इस रूट पर अभी तक जो सबसे तेज गति से ट्रेन चलती है, उसका नाम शताब्दी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन अभी तक साढ़े सात घंटे से अधिक लेती है। इस हिसाब से दो घंटे का समय यात्रियों का बच सकेगा।
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेन के रूट की बात करें तो माना जा रहा है कि नौ स्टेशनों पर यह रुकेगी। इसमें हावड़ा, खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर रोड, भद्रक, बालासोर, हल्दिया और पुरी होगा। ट्रेन की टाइमिंग की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हावड़ा से यह ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे चल सकती है। उसी तरह वापसी में पुरी से यह ट्रेन दोपहर दो बजे चलेगी और फिर शाम साढ़े सात बजे तक हावड़ा वापस आ सकती है।
वंदे भारत का कितना हो सकता है किराया?
देशभर में चल रही वंदे भारत ट्रेनों का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में कुछ अधिक है। इसके पीछे वजह उसकी तमाम सुविधाएं और जल्द गंतव्य पर पहुंचाना है। हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया भोजन सहित 1590 रुपये चेयर कार के लिए हो सकता है। एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया लगभग 2815 रुपये होने की उम्मीद है। इसमें भी कैटरिंग की राशि ऐड है। यात्री अगर खाना बुक नहीं करवाते हैं तो उन्हें कम रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।