महिलाओं को किस तरह के मर्द ज्यादा पसंद आते हैं हाल ही में इसे लेकर महिलाओं पर रिसर्च की गयी है और इसे लेकर चौकाने वाले तथ्य सामने आये है। महिलाएं मल्टी टेलेंटेड मर्दो की ओर ज्यादा झुकाव महसूस करती हैं। ऐसे मर्द जो सब कुछ जानते हैं या फिर दुनिया में होने वाली चीजों के प्रति जागरूक रहते हैं।
महिलाओं ने माना है कि वे ऐसे मर्दो को ज्यादा पंसद करती हैं जिनकी जनरल नॉलेज बहुत अच्छी होती है और जो छोटी-छोटी बात को नजरअंदाज कर देते हैं। क्योंकि यह टेंशन से बचने का उपाय है।
ऐसे मर्द अपना ज्यादातर वक्त टीवी पर न्यूज देखने, मैगजीन्स और न्यूजपेपर पढ़ने में बिताना पसंद करते हैं। घर में होने वाली छोटी-मोटी नोंक-झोंक को वो इग्नोर करते हैं जिससे पारिवारिक झगड़े कम या न के बराबर होते हैं।
महिलाएं ऐसे मर्दो को ज्यादा पंसद करती हैं जिनमे ये क्वालिटीज हो सेंसिटिव पुरुष, इंटेलीजेंट पुरुष, खाना बनाने में माहिर पुरुष, मददगार पुरुष, फोकस्ड पुरुष, रोमांटिक पुरुष, केयरिंग पुरुष। और उनकी सभी बातें मानने वाला हो।