लखनऊ में गैंगरेप पीड़िता और उसके परिजनों को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पांच घंटे तक दौड़ाने और तहरीर बदलने के लिए दबाव बनाने पर सरोजनीनगर थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनवर अहमद को जेसीपी ने निलंबित कर दिया है।
हिन्दुस्तान में छपी खबर के बाद शासन ने भी पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद कमिश्नर ने जेसीपी को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया।
सरोजनीनगर थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनवर अहमद के साथ ही कृष्णानगर इंस्पेक्टर की भी भूमिका की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि आरोपित दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। मुकदमा दर्ज करने में सरोजनीनगर थाने के इंस्पेक्टर ने लापरवाही बरती है। इस लिए उन्हें निलंबित किया गया है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने में काफी देरी की। बच्ची और उसके घर वाले जब शाम को पहुंच गए थे तो उन्हें तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लेना चाहिए था। मामले को इंस्पेक्टर ने गंभीरता से नहीं लिया था। इस लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आज दर्ज होंगे पीड़िता के बयान
एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण पुलिस ने मंगलवार शाम करा दिया। इसके साथ ही महिला पुलिस ने उसके प्राथमिक बयान भी दर्ज कर लिए हैं। गुरुवार को पीड़िता का न्यायायिक अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज किया जाएगा।
होटल और संचालक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई :
पुलिस होटल शांति पैराडाइज और उसके संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि होटल की अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं है। इस संबंध में दमकल विभाग कार्रवाई करेगा। इसके अलावा पुलिस ने कई साक्ष्य संकलन कर लिए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक होटल में अनैतिक कार्य होते हैं। होटल के नक्शे की जांच के लिए एलडीए को पत्र लिखा गया है।