यूक्रेन और रूस के बीच की जंग अपने आठवें दिन में पहुंच चुका है। दिन गुजरने के साथ ही यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया कि रूस ने उनके न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया है।वहीं रूसी मीडिया की तरफ से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की को लेकर एक बड़ा दावा किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है। रूसी मीडिया की तरफ से कहा जा रहा है कि वो यूक्रेन छोड़ भाग गए हैं। कहा जा रहा है कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़ पोलैंड पहुंच चुके हैं। हालांकि एक दूसरे पर लगातार आरोप भी लगाए जा रहे हैं, ऐसे में क्या रूसी मीडिया के दावे में कितना दम है ये वक्त के साथ पता चलेगा। जेलेंस्की की ओर से किस तरह का वीडियो सामने आता है। इसके साथ ही एक और हैरान करने वाला दावा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की को एक हफ्ते के भीतर तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है। ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स के हवाले से ये बड़ा दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गई क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं।