समर सीजन में त्वचा का अधिक ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. गर्मी के मौसम में बहुत से लोग खूब सारी सनस्क्रीन लगा लेते हैं. लेकिन इतना काफी नहीं है.
त्वचा की देखभाल के लिए टोनर का इस्तेमाल भी करें. ऐसे में यहां कुछ होममेडटोनरके बारे में बताया गया है. इन टोनर का इस्तेमाल आप गर्मियों में कर सकते हैं. ये बनाने में भी आसान हैं.
इन टोनर को बनाने के लिए खीरे का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपकी त्वचा फ्रेश नजर आएगी. इसके साथ ही इससे आपके चेहरे पर भी नेचुरल ग्लो आता है. आप घर पर खीरे का इस्तेमाल करके टोनर कैसे बना सकते हैं आइए जानें.
खीरे और गुलाब जल का टोनर
सबसे पहले एक खीरे को छिलकर कद्दूकस कर लें. इस खीरे का रस निकाल लें. इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला लें. इन दोनों चीजों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें. इसके बाद जरूरत के अनुसार इस टोनर का इस्तेमाल करें.
खीरा और ग्रीन टी टोनर
आप खीरे और ग्रीन टी का इस्तेमाल करके भी टोनर बना सकते हैं. इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर लें. इस खीरे का रस निकाल लें. इसमें ग्रीन टी मिलाएं. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालें. इन सारी चीजों को अच्छे मिलाएं. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें. इसे फ्रिज में रखें. इसके बाद समय-समय पर इसका इस्तेमाल करते रहें.
पुदीना और खीरा
मिंट स्किन को भी फायदा पहुंचता है. खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. एक पानी से भरे बाउल में इन स्लाइस को डालें. इसमें पुदीने के पत्ते डालें. इसे 24 घंटे को लिए फ्रिज में रखा रहने दें. इसके बाद इस पानी को छान लें. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें. इस मिश्रण से स्किन को स्प्रे करते रहें.
केवल खीरे का इस्तेमाल
आप केवल खीरे के इस्तेमाल करके भी टोनर बना सकते हैं. इसके लिए एक खीरे को कद्दूकस कर लें. इस रस में कॉटन की बॉल को डुबोएं. इस रस को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद स्किन को क्लीन करें. दिन में 2 से 3 बार इस खीरे के रस का आप टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.