समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एबीपी न्यूज के विशेष कार्यक्रम शिखर सम्मेलन (Shikhar Sammelan) मे खुल कर अपनी बात कही. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर(Ram Mandir), जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के एजेंडे पर उन्होंने कहा कि, हम छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि, राम मंदिर बनाने को लेकर बीजेपी जान बूझकर देरी कर रही है.
बीजेपी सरकार झूठ फैलाने में नंबर वन
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी पर जबरदस्त हमले करते हुए कहा कि, सरकार झूठ फैलाने और ब्राडिंग में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब चुनाव नहीं जीतेगी, यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उद्योगजगत को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने सवाल किया कि महंगे पेट्रोल-डीजल से किसे फायदा पहुंचाया जा रहा है?
छोटे दलों को साथ लेकर चलेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा और सपा का बड़े दलों के साथ अनुभव अच्छा नहीं रहा है. लेकिन छोटे दलों को साथ लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज बहस इस बात पर होनी चाहिए कि किसने बेहतर काम किया, किसने इन्फ्रास्ट्रक्चर के डेवलप किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में 22 महीने में एक्सप्रेस बन गया था. योगी सरकार ने कोई नया काम नहीं किया. योगी सरकार पिछली सरकार के काम का श्रेय ले रही है.
जातीय जनगणना ना कराने पर बीजेपी को घेरा
वहीं, उन्होंने जातीय जनगणना पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, जातीय जनगणना होनी चाहिए और जिसकी जितनी आबादी है उस हिसाब से उसे आरक्षण दिया जाए. अखिलेश ने कहा कि, सरकार आखिर इससे क्यों बचती है. शिखर सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी अपने कार्यक्रम, सिद्धांत को लेकर लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि हर पार्टी जो बीजेपी हराना चाहती है तो उसे आना चाहिए.
मंदिर बनाने में देरी कर रही है बीजेपी
राम मंदिर पर अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी इस मुद्दे को भुनाना चाहती है. उन्होंने सवाल किया, मंदिर बनाने में देरी क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि, बीजेपी जानबूझकर मंदिर बनाने में देरी कर रही है, ताकि, तीन-चार चुनाव लड़ लिए जाए. सपा मुखिया ने कहा कि, मैं चंदा नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि, हम परिवार के साथ दर्शन करने जाएंगे औऔर वहां दर्शन से पहले दक्षिणा देंगे. अखिलेश ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या विवाद खत्म हो चुका है.