विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली और रामपुर में जनसभा करेंगे। रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी रोड शो के लिए पहुंचेंगे। दोनों ही जनसभाओं का एक साथ एक जिले में होने से ऐसा कयास लगाया जा रहा है की भाजपा और समाजवादी पार्टी अपने चुनावी एजेंडो से वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में दोनों पार्टयों के बीच घमासान होगा तय हैं। सीएम योगी जहां बिलासपुर और मिलक सुरक्षित विधानसभा में जनसभा करेंगे, वहीं अखिलेश यादव रोड शो करेंगे और रुक रकु के लोगों से संवाद करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली के दौरे को लेकर कहा कि द्वापरयुगीन ऐतिहासिकता की संपन्न विरासत को सहेजने वाली, रामगंगा नदी के तट पर बसी नाथ नगरी ‘बरेली’ में आना सदैव सुखद अनुभूति वाला होता है। अब देखना ये है की विधान सभा चुनाव में जनता किस पार्टी को अपना मत देकर विजय बनती है और किसे हार का सामना करना पद सकता है।