शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान राज्य मंत्री सुरेश पासी ने सड़क किनारे स्थित एक जलेबी विक्रेता के यहाँ जलेबी बनाई थी
खरी कसौटी टीम अमेठी
अमेठी: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव- प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। हर कोई अपनी-अपनी मौजूदगी अलग-अलग ढंग से दर्ज करा रहे हैं। जगदीशपुर के विधायक व भाजपा सरकार के राज्यमंत्री मंत्री इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे है। शनिवार को राज्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में निकले और जलेबी की दुकान पर जलेबी बनाकर जनता से वोट माँगा ।
राज्यमंत्री सुरेश पासी की तस्वीरो पर लोगों ने मजेदार कॉमेंट किये है
मंत्री को जलेबी बनाता देख सोशल मीडिया पर लोगों ने ली मौज बोले बात तो पकोड़े की हुई थी
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में खास अंदाज से प्रचार करने गए थे उन्होंने जलेबी बनाकर प्रचार किया लेकिन इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने मौज ले ली कांग्रेस से जुड़े विकास अग्रहरि लिखते है रोजगार की चिंता सबको होती है समय पर सही फैसला ,वहीं विवेक मिश्रा पाली नाम के यूजर ने लिखा सही समय पर सही फैसला, एक नए लिखा मंत्री जी 10 मार्च के बाद कि तैयारी में अभी से वही सच्चिदानंद श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा पकोड़े में मंत्री जी को फायदा नही दिखा जलेबी 80 रुपये किलो है,इसीलिए मंत्री जी फायदा उठा रहे है।