विश्व के चुनिंदा सबसे ख़तरनाक जॉब में गिना जाता है ट्रक ड्राइविंग. वहीं, जब बात भारत की हो, ये ट्रक ड्राइविंग का ख़तरा कई गुण़ा ज़्यादा दिखाई देता है. इसके पीछे की मुख्य वज़ह है ओवरलोडिंग, जिसकी वजह से कई बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं. लेकिन, हक़ीकत ये भी है कि इनके बिना अनाज, मशीनरी और अन्य ज़रूरत के सामानों का आवागमन मुश्किल है. देखा जाए, तो इंडियन ट्रक ड्राइवर्स भारतीय अर्थव्यवस्था के हीरो से कम नहीं हैं. आइये, आपको दिखाते हैं भारतीय ट्रकों की वो अद्भुत तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि इंडियन ट्रक ड्राइवर्स से बड़ा कोई स्टंटमैन नहीं है.
1. ये आराम का मामला है!!Source: dailymoss
2. ज़रूरत पड़ने पर पटरियों पर भी ट्रक दौड़ा दिए जाते हैं, हालांकि ये रेल विभाग के ही ट्रक होते हैं.
Source: dailymoss
3. इससे बड़ा स्टंट और क्या होगा.
Source: dailymoss
4. कभी-कभी ख़तरनाकर पहाड़ी रास्तों से भी दोस्ती करनी होती है.
Source: dailymoss
5. अनाज से भरा एक ट्रक.
Source: dailymoss
ये भी पढ़ें : इन सस्ते शायरों कि ये 10 शायरियां आपको ट्रक और बस के पीछे ही पढ़ने को मिलेंगी
6. ट्रकों को ओवरलोड भी कर दिया जाता है, जो कि नहीं करना चाहिए.
Source: dailymoss
7. इतने भारी सामान को लेना जाना कोई बच्चों को खेल नहीं.
Source: dailymoss
8. इसमें इतना अनाज भर दिया गया है कि ट्रक दिखाई ही नहीं दे रहा है.
Source: dailymoss
9. ये किसी जानलेवा स्टंट से कम नहीं है.
Source: dailymoss
10. अलग-अलग सामान ले जाने के लिए अलग-अलग तरीक़े अपनाए जाते हैं.
Source: dailymoss
11. भाई साहब! सैल्यूट है इंडियन ट्रक ड्राइवर्स को.
ये भी देखें : ये तस्वीरें कराएंगी एहसास कि -60 डिग्री पर जमी हुई नदी पर ट्रक चलाना कैसा होता है
Source: dailymoss
12. ट्रक ड्राइवर बाइक का भी शौक़ीन नज़र आता है.
Source: dailymoss
13. ये दृश्य तब दिखाई देते हैं, जब भारत में गन्नों का मौसम होता है.
Source: dailymoss
14. जान हथेली पर लेकर निकलते हैं भारतीय ट्रक ड्राइवर.
Source: dailymoss
15. सामान कितना भी क्यों न हो, उसे मंज़िल तक पहुंचाना ट्रक ड्राइवर की ज़िम्मेदारी होती है.