यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को भी अपने पैतृक गांव पंचूर में रात्रि विश्राम करेंगे। रात्रि में गांव में मण्डान भी होगा। जिसमें रिश्तेदारों के साथ आसपास के गांव के लोग भी शामिल होंगे। गुरुवार सुबह वह हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। किसी शुभ कार्य पर गांव में मण्डान का आयोजन किया जाता है।
गुरूवार सुबह 10 बजे वह हरिद्वार के लिये निकलेंगे। हरिद्वार में यूपी पर्यटन विभाग के गेस्टहाउस का लोकापर्ण किया जाना है। इससे पहले बुधवार शाम को भी योगी आदित्यनाथ से मिलने वालों का तांता लगा रहा। योगी ने भी किसी को निराश नहीं किया। दोपहर के समय अल्प विश्राम के बाद वह तीन बजे से ही प्रागंण में सोफे पर बैठ गये।
उन्होंने क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी क्षेत्र के विकास पर विचार-विर्मश किया। इस दौरान उन्हें समस्याओं के निदान के लिये ज्ञापन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। क्षेत्र में स्कूल की समस्या को लेकर दिये ज्ञापन उन्होंने शिक्षामंत्री धन सिंह को सौंप दिये। जबकि कुछ समस्याओं को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता की।