रूस यूक्रेन वॉर का आज आठवां दिन है। राजधानी कीव से खारकीव तक चारो ओर तबाही का मंजर है। रूस एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करता जा रहा है। कमजोर होने के बावजूद यूक्रेन भी मजबूती से रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि यूक्रेन रूस से लड़ने के लिए अपनी खुद की साइबर सेना यानी अपनी आईटी आर्मी बना रहा है। इसके लिए ऐसे लोगों की जरूरत है जो साइबर सिक्योरिटी में एक्सपर्ट हो। इस बात की जानकारी यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री और डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन मिनिस्टर मिखाइले फेडरोव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है। मिखाइले फेडरोव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम आईटी आर्मी बना रहे हैं। हमें डिजिटल टैलेंट की जरूरत है। इसमें भर्ती सभी साइबर एक्सपर्ट जवानों को टेलीग्राम पर काम दिए जाएंगे। हर किसी के लिए काम होगा। हम लगातार साइबर फ्रंट पर रूस का सामना करते रहेंगे। यूक्रेनी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सेवाओं को हमलों से बचाने में मदद करने के अलावा, समर्थकों को 31 रूसी लक्ष्यों की वेबसाइटों की एक सूची प्रदान की गई। इनमें सरकारी एजेंसियों, बैंकों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और ऊर्जा प्रदाताओं सहित गज़प्रोम और लुकोइल, साथ ही रूसी ईमेल प्रदाता और खोज इंजन, यांडेक्स सहित राज्य समर्थित और निजी दोनों क्षेत्रों में संगठन शामिल हैं।