यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 27वां दिन है और यूक्रेन में स्थिति नाजुक बनी हुई है क्योंकि वहां पर अभी भी बमबारी जारी है। रूसी सेना से घिरे यूक्रेनी शहरों में मानवीय स्थिति और अधिक विकट हो गई है, यूक्रेन और रूस के बीच महायुद्ध लगातार जारी हैं। रूस दिन पर दिन यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक होता जा रहा है। रूस ने यूक्रेन के शहर मारियुपोल को चारों तरफ से घेर रखा है वहां लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी बीच डेलीमेल की खबर के मुताबिक अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल अभ्यास करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने परिवार को एक खुफिया अंडरग्राउंड शहर में छुपा दिया है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूस द्वारा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर साइबर हमले किए जाने की बढ़ती आशंकाओं के मद्देनजर वे अपनी खुफिया जानकारी को अभेद्य डिजिटल पद्धतियों से सुरक्षित करें। बाइडन की शीर्ष साइबर सुरक्षा सहयोगी एनी न्यूबर्गर ने सोमवार को व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में इस बात को लेकर चिंता जताई कि रूसी हैकरकुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा संस्थाओं को निशाना बना सकते हैं, क्योंकि उन्होंने सॉफ्टवेयर में ज्ञात समस्याओं को ठीक करने के संघीय एजेंसियों के अलर्ट की अनदेखी की है।