केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कटरा कस्बे की त्रिकुट पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में अप्रैल के पहले 10 दिन में करीब 3.20 लाख श्रद्धालु पहुंचे और माता के दर्शन किए। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही माता वैष्णो देवी की गुफा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि कटरा कस्बे में उत्सव का माहौल बन गया है और देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक चालू माह के पहले 10 दिन में 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा के दर्शन किए। सप्ताहांत में शुक्रवार को 46,219 , शनिवार को 47,388 और रविवार अपराह्न 3 बजे तक 37,500 श्रद्धालुओं ने गर्भ गृह के दर्शन किए। एक अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ के कारण, यात्रा पंजीकरण केंद्र को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, जिसके बाद हजारों तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित यात्रा पंजीकरण केंद्र कटरा में आधार शिविर में रुके रहे।
श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी यात्रा पंजीकरण केंद्र खोल दिए हैं। इस बीच, भक्तों की सुरक्षा के लिए कटरा आधार शिविर और भवन के मार्ग में 24 घंटे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।