बिहार के उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद पत्रकारों के राजनीतिक पिच का हाल-चाल पूछने पर अनोखा बयान देकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चा को ताकत दे दी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ कोई छक्का मारे और दूसरी तरफ कोई विकेट गंवाए, ये अच्छी बात नहीं है। तेजस्वी का इशारा कांग्रेस की तरफ था या जेडीयू की तरफ, ये समझने वालों के ऊपर है लेकिन यह कहना कि कोई छक्का मार रहा है और कोई विकेट गंवा रहा है, इतना जरूर बताता है कि कुछ ना कुछ है जो महागठबंधन के अंदर चल रहा है और आरजेडी को खटक रहा है लेकिन बात बाहर नहीं आ रही है।
तेजस्वी ने पटना में मंगलवार को एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही स्टेडियम को ठीक कर दिया जाएगा और उनकी कोशिश होगी कि पटना में आईपीएल टूर्नामेंट के मैच हों और भारतीय क्रिकेट टीम भी यहां इंटरनेशनल मैच खेले। तेजस्वी ने अलग से खेल मंत्रालय बनाने को राज्य में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम बताया। खेल के बाद सरकार के कामकाज पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने सिर्फ एक विभाग में दो लाख से ऊपर शिक्षकों की नियुक्ति करके एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। फिर बात आ गई राजनीति पर।
पत्रकारों ने राजनीतिक पिच का सवाल पूछा तो तेजस्वी कहने लगे- “जनता मालिक है। जनता की जो इच्छा है, आकांक्षा है, जिस विश्वास से जनता ने हमलोगों को चुना है, वो काम हमलोग कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन बड़ी मजबूती के साथ बिहार की जनता के साथ खड़ा है और बिहार की जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है। यहां कोई इफ और बट का चांस नहीं है, बीजेपी का कोई स्कोप नहीं है। फिर तेजस्वी यादव क्रिकेट की भाषा में बताने लगे- “हम टीम में विश्वास करते हैं। एक आदमी छक्का लगाए और उधर से विकेट गिरता जाए तो वो अच्छी बात नहीं होती। हम लोग टीम यूनिट में विश्वास करते हैं। महागठबंधन यूनाइटेड है। मजबूती के साथ लड़ेगा।”
महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की बात करें तो अभी तक कुछ साफ नहीं है। जेडीयू ने सिटिंग 16 सीट पर कोई बात करने से मना कर दिया है। कांग्रेस 8-10 सीट से कम नहीं लड़ना चाहती। लेफ्ट की तीन पार्टियां अलग 5 से 10 सीट मांग रही हैं। इन सारी उलझनों को सुलझाने का जिम्मा आरजेडी को मिला है। ऐसे में तेजस्वी के छक्का मारने और विकेट गिरने वाले बयान की दिन भर चर्चा होती रही।