21 जुलाई . महाकुंभ-2025 के लिए भारतीय रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों से 1,200 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा, ताकि इस विशाल धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.
प्रशासन को उम्मीद है कि इस आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. 2019 कुंभ में 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.
इसके अलावा रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए शहर में 19 आरओबी (रेल ओवरब्रिज) और आरयूबी (रेल अंडरब्रिज) के निर्माण के लिए 837 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. 19 में से चार पर काम लगभग पूरा हो चुका है और इसी महीने इन्हें चालू कर दिया जाएगा. 7वें पर काम चल रहा है जबकि 8वें का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है.
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिमांशु बडोनी ने उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) और उत्तर रेलवे (एनआर) की तैयारियों पर रिपोर्ट साझा की.
बडोनी ने कहा कि कुंभ 2019 में आठ कोच वाली 800 ट्रेनें संचालित की गई थी. “इस बार प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे और ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है. जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है.”
अधिकारी ने कहा कि ट्रेनें शहर के प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, चेओकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी, प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से संचालित होंगी.
उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित सभी कार्यों को अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. छह मुख्य दिनों में ट्रेनों से 15 करोड़ से अधिक लोगों के शहर में आने की उम्मीद है, जिसके लिए रेलवे सुविधाएं बढ़ाएगा.