सनातन धर्म में वैसे तो हर दिन का महत्व होता हैं लेकिन मलमास को बेहद ही खास माना जाता हैं जो कि भगवान विष्णु को समर्पित बताया गया हैं। मलमास को पुरुषोत्तम मास और अधिकमास के नाम से जाना जाता हैं इस बार सावन में मलमास लगा हैं जो कि इस बार 18 जुलाई से आरंभ हुआ था और इसका समापन 16 अगस्त को हो जाएगा।
इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता हैं। मलमास के दिनों को पूजा पाठ, व्रत आदि के लिए शुभ समय बताया गया हैं। ऐसे में अगर आप माता लक्ष्मी और श्री विष्णु की कृपा पाना चाहते हैं तो मलमास के समापन से पहले कुछ कार्य करना आपके लिए लाभकारी होगा, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
मलमास के बाकी दिनों में करें ये काम-
मलमास के दिनों में घर के पूजन स्थल पर लक्ष्मी और श्री विष्णु की प्रतिमा के समक्ष अखंड ज्योत जरूर जलाएं। साथ ही 11 कन्याओं को भोजन कराएं। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न होकर कृपा करती हैं और आर्थिक संकट दूर कर देती हैं इसके अलावा मलमास में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें।
ऐसा करने से हरि कृपा प्राप्त होती हैं साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर धन लाभ कराती हैं। ज्योतिष अनुसार अधिकमास के दिनों में संध्याकाल में मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता हैं। वही इसके अलावा रोजाना तुलसी सुबह तुलसी को जल अर्पित करें और शाम के वक्त दीपक जलाएं। ऐसा करने से गरीबी और दरिद्रता से मुक्ति मिलती हैं।