बालों के रूखे और बेजान नजर आने के पीछे कई कारण होते हैं जिनमें से एक सबसे अहम इनकी देखभाल में कमी है. वैसे बढ़ता हुए पॉल्युशन और गंदगी की वजह से भी बाल हल्के नजर आते हैं. साथ ही धीरे-धीरे इनकी शाइन भी खत्म होने लगती है.
मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी हेयर को नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि इनमें केमिकल मौजूद होते हैं. वैसे घरेलू नुस्खों से बालों को शाइनी और हेल्दी बनाया जा सकता है. इनकी खासियत है कि ये जल्दी से हानिकारक साबित नहीं होते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आप भिंडी से भी शाइनी, सिल्की या स्ट्रेट हेयर पा सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भिंडी और एलोवेरा की होम रेमेडी से बालों में नई जान डाल सकती हैं.
भिंडी और एलोवेरा का कारगर नुस्खा
बहुत कम लोग जानते हैं कि भिंडी से भी बालों की देखभाल की जा सकती है. वहीं एलोवेरा हेयर ही नहीं त्वचा और सेहत दोनों के लिए भी फायदेमंद होता है. भिंडी और एलोवेरा को बालों पर लगाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें. इसमें धोई हुई भिंडी के टुकड़ों को डालें और उबलने दें. जब तक भिंडी का पानी लार में बदल न जाए इसे गर्म करें. इसके बाद इसे छान लें और भिंडी के पेस्ट में एलोवेरा जेल को मिलाएं. जिन दिन आपको शैंपू करना हो तभी इस पेस्ट को बालों में लगाएं और सिर्फ 15 मिनट के लिए ही लगा रहने दें.
भिंडी और एलोवेरा के बालों पर फायदे
इस घरेलू नुस्खे का फायदा है कि ये बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है. हीटिंग टूल से बालों को स्ट्रेट करने के बजाय आप इन्हें नेचुरली स्ट्रेट कर सकती हैं.
भिंडी में पोषक तत्व मौजूद हैं, लेकिन एलोवेरा के होने की वजह से ये नुस्खा बालों को दोगुने फायदा पहुंचा सकता है. इसे लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वे हेल्दी बन सकते हैं.
लेडी फिंगर और एलोवेरा को बालों में लगाने से सिर में मौजूद डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो सकती है. इसके अलावा ये नुस्खा बालों में नमी को बरकरार रख सकता है. गर्मियों में बालों को हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा बेस्ट है. एलोवेरा का इस तरह इस्तेमाल करके आप बालों में नई जान डाल सकते हैं.