टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने दौरे की शुरुआत की है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबलों से पहले वाॅर्म-अप मैच खेल रही है। टीम ने अपने पिछले प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखते हुए सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन (India vs Western Australia XI) को एक वाॅर्म-अप मैच में 13 रन से हरा दिया। भारत ने पर्थ के वाका (WACA Ground) मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की आगे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
भुवी-अर्शदीप के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने
भारत से मिले 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने एक समय 6 ओवर में 29 रन तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इनमें भुवी-अर्शदीप ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। अर्शदीप ने 3 ओवर में केवल छह रन खर्च किए और तीन सफलता हासिल की। उनके अलावा युजवेंद्र चहल ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट अपने नाम किए।