सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ये मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया।नतीजा साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा। मेजबान टीम ने मैच को पारी और 32 रनों के अंतर से जीता। इसी के साथ भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। 1992 में पहली बार भारत और साउथ अफ्रीका का सामना टेस्ट में हुआ था और भारत ने कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस सीरीज को भी टीम अपने नाम नहीं कर सकती है, क्योंकि सीरीज का एक ही मैच बाकी है और अगर उस मैच में भारत को जीत मिलती है तो सीरीज ड्रॉ रहेगी और हारने पर मैच 2-0 से हार जाएगी। अगर मैच ड्रॉ रहता है तो फिर भी टीम 1-0 से सीरीज गंवा देगी।