बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट करके बांग्लादेश और भारत के मैच पर कई सवाल उठाए थे.
उसको लकेर ही आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर बुधवार को भाजपा सरकार और बीसीसीआई पर बड़ा हमला बोला. उनका कहना है कि बांग्लादेश में कई हिंदुओ पर अत्याचार हो रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. ऐसे में इस तरह के मैच कैसे हो सकते हैं.
उन्होंने कहा जब से मैनें इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं, तब से अभी तक कई लोगों के कई लोगों के कॉल आये हैं. उनका कहना है कि एक तरफ इनमें कई बीजेपी के भी नेता है. इससे समझ मे आ रहा है कि इस देश मे क्या चल रहा है. एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओ पर अत्याचार हो रहा है, तो वहीं सरकार और बीसीसीआई उसी देश के लोगों के साथ क्रिकेट खेलेगी.
बीजेपी की सत्ता में मैच कैसे हो रहा है?
इसके साथ ही भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए ठाकरे ने कहा कि भाजपा के लोग ही उस समय देश में दंगा कराने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि चौकाने वाली बात तो ये है कि बीजेपी की सरकार केंद्र में है और बीसीसीआई में बीजेपी की सत्ता है. इसके बावजूद ऐसे मैच कैसे हो रहा है.
भाजपा सिर्फ हिंदुओ का इस्तेमाल करती है- आदित्य ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि हमने काफी सोशल मीडिया पर देखा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होने की बात बार-बार सामने आ रही थी. बीजेपी को हमे बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है या नही. इसके साथ ही सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या भाजपा सिर्फ चुनाव के लिए ही हिंदुओ का इस्तेमाल करती है.
शिंदे सरकार पर भी साधा निशाना
शिंदे पर सवाल उठाते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि 9 साल की बच्ची पर नागपुर में अत्याचार हुआ. लेकिन मुख्यमंत्री सिर्फ सेलिब्रिटी के साथ फोटो निकालने में व्यस्त है. दो दिन में टेस्ट मैच होने वाला है. उससे पहले BJP को ये बताना होगा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ है या नही.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले आदित्य ठाकरे
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर भी ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र का चुनाव एक साथ नही हो पा रहा है, जम्मू कश्मीर में कई फेज में चुनाव हो रहा है वो भी सुरक्षा का हवाला देकर. महाराष्ट्र में कई महापालिका के चुनाव अब तक नही हो रहे हैं और अब ये लोग वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं. ये एक जोक है. बीजेपी खुद चुनाव से डरती है.