हमास से जारी युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिज्बुल्लाह को कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने रविवार को कहा कि अगर वह इजरायल के साथ जंग करता है तो यह उस पर और लेबनान पर अकल्पनीय तबाही लेकर आएगा।
नेतन्याहू ने वार्निंग देते हुए कहा कि हिजबुल्लाह लेबनान को व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में घसीटने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वह अभी तक नहीं कह सकते कि हिज्बुल्लाह पूरी तरह से युद्ध में शामिल होने का फैसला करेगा या फिर नहीं। पीएम नेतन्याहू ने अपने सैनिकों से कहा कि गाजा की लड़ाई इजरायल के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति वाली है।
नेतन्याहू के बयान से यह साफ हो रहा है कि इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध अब नया मोड़ ले रहा है। दरअसल, लेबनान के लड़ाकों ने रविवार को हर डोव क्षेत्र में एक इजरायली टैंक के खिलाफ मिसाइल दागी, जिसके बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने यह जानकारी दी। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, ‘कुछ समय पहले एक आतंकवादी सेल ने हर डोव के क्षेत्र में आईडीएफ टैंक पर एंटी-टैंक मिसाइल दागी थी। जवाब में टैंक ने सेल की ओर गोलीबारी की। आईडीएफ के किसी घायल होने की सूचना नहीं है और कोई क्षति नहीं हुई है।’ IDF ने यह भी कहा कि मिसाइल दागने का प्रयास कर रहे लड़ाकू विमानों के एक अन्य समूह पर इजरायली विमान ने हमला किया था। इजरायली सेना ने कहा, ‘थोड़ी देर पहले आईडीएफ सैनिकों ने आतंकवादी सेल की पहचान की जो जारिट के क्षेत्र की ओर एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च करने का प्रयास कर रहा था। हमले को अंजाम देने में सक्षम होने से पहले आईडीएफ विमान ने सेल पर हमला किया। आईडीएफ लेबनानी क्षेत्र की ओर गोलीबारी कर रहा है।’
इजरायल-हमास के युद्ध में हमारी अहम भूमिका: हिज्बुल्लाह अधिकारी
चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह ने कहा कि इजरायल और हमास के युद्ध में उसकी अहम भूमिका है। अगर इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले शुरू करता है तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हिज्बुल्लाह के उपनेता शेख नईम कासिम का यह बयान उस वक्त आया जब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में बमबारी और ड्रोन से हमले किए। हिज्बुल्लाह ने इजरायल की ओर रॉकेट और मिसाइलें दागीं। हिज्बुल्लाह ने कहा कि हमले में शनिवार को उसके 6 लड़ाके मारे गए जो 2 सप्ताह पहले शुरू हुए युद्ध के बाद एक दिन में मारे गए लोगों की सबसे बड़ी संख्या है। कासिम ने कहा कि लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव पैदा करने का हिज्बुल्लाह के लिए स्पष्ट उद्देश्य है। उसने कहा, ‘हम इजरायली दुश्मन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें बता रहें है कि हम तैयार हैं।’
हमास बोला- अगर इजरायल ने गाजा में जमीनी हमले किए तो…
हमास ने भी कहा कि अगर इजरायल गाजा में जमीनी हमले शुरू करता है तो हिज्बुल्लाह युद्ध में शामिल हो जाएगा। हमास के आतंकवादियों की ओर से दक्षिणी इजरायल के शहरों पर 7 अक्टूबर को हमला किया गया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी की घेराबंदी कर दी और कई जवाबी हवाई हमले किए। मिस्र और गाजा के बीच की सीमा शनिवार को खोल दी गई, जिसके बाद लगभग 2 सप्ताह से जारी इजरायली घेराबंदी की वजह से भोजन, दवा और पानी की कमी से जूझ रहे फिलिस्तीनियों के लिए सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सहायताकर्मियों के मुताबिक, केवल 20 ट्रक को गाजा में जाने की अनुमति दी गई, जो जबरदस्त मानवीय संकट से निपटने के लिए अपर्याप्त है। गाजा जाने के लिए 200 से अधिक ट्रक लगभग 3,000 टन सहायता सामग्री लिए कई दिनों से सीमा पर खड़े थे।