बुध ग्रह के उदय होने के साथ ही इन राशियों पर होगी विशेष कृपा कार्यक्षेत्र और धन प्राप्ति के बनेंगे योग
ज्योतिष शास्त्र में में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क संगता, संचार से जुड़ा माना गया है.
कुंडली या गोचर में बुध की स्थिति जब भी प्रभावित होती है या कोई भी बड़ा बदलाव इस पर आता है तो ग्रह का काफी गहरा असर देखने को मिलता है. पिछले कुछ समय से बुध अस्त दशा में ही गोचर कर रहे थे. आज से बुध अपनी अस्त स्थिति से निकल कर उदय स्थिति में गोचरस्थ होंगे. यह समय बुध के गुण एक बर पुन: अच्छे से प्राप्त होंगे. बुध अपनी अस्त अवस्था में जो नहीं दे पा रहा था अब वह बुध के उदय होने पर प्राप्त होगा.
बुध ग्रह विशेष रुप से मिथुन राशि और कन्या राशि के स्वामी होते हैं तो बुध के किसी भी बदलाव का सीधा असर इन पर होता है. इसी के साथ जिनके लिए बुध बदलाव दिखा सकते हैं आईये जानते हैं बुध के उदय होने का उन राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव
मिथुन राशि – बुध ग्रह का उदय आपके लिए अच्छा सिद्ध होता दिखाई दे सकता है, क्योंकि मिथुन राशि से का स्वामी भी है और अभी बुध गोचर में राशि से दूसरे भाव में उदय होने वाला है. दूसरा घर जिसे धन और वाणी का स्थान कहा जाता है. इसके कारण इस दौरान आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है. साथ ही व्यापार में किसी बड़े सौदे को अंतिम रूप देने से धन लाभ हो सकता है. साथ ही इस समय कोई पार्टनरशिप से जुड़ा का काम शुरू कर सकते हैं. परिवार की ओर से किसी से अच्छे पैसे प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग संचार और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं जैसे वकील, मार्केटिंग, मीडिया वर्कर और शिक्षक उनके लिए यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बुध ग्रह है, इसलिए इस समय आपको माता का सहयोग मिल सकता है.
कन्या राशि – बुध ग्रह के उदय के साथ ही आप लोगों के लिए अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. क्योंकि बुध ग्रह आपके लाभ भाव में उदय होने वाला है. कुंडली का एकादश भाव लाभ कहलाता है जिसे ज्योतिष में महत्वपूर्ण भाव माना जाता है. साथ ही इसे आय और समाज का स्थान भी माना जाता है. इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है. साथ ही बुध ग्रह के प्रभाव से आपको व्यवसाय और करियर में कुछ सफलता मिल सकती है. वहीं लव पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. साथ ही आपकी राशि का स्वामी बुध ग्रह भी है. इसलिए इस समय आप आकस्मिक धन और शेयर बाजार में लाभ कमा सकते हैं.
धनु राशि – धनु राशि के लिए बुध की स्थिति अच्छे लाभ दिला सकती है. कार्य क्षेत्र में पहचान सिद्ध होगी. सफलता के मौके सामने होंगे. धनार्जन के काम अब अटकाव से निकल कर आगे बढ़ सकते हैं. इस समय आपको नई नौकरी या व्यवसाय का कोई नया ऑफर मिल सकता है. साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको प्रमोशन मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में सुख का आगमन होगा. साथी का सहयोग मिलेगा. परिवार की ओर से सहयोग एवं आर्थिक लाभ प्राप्ति का समय होगा.