मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटे में हल्की से मध्यम मेघगर्जन या वज्रपात, बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के उत्तरी तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. यह जानकारी स्काईमेट ने दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सीवान में अगले एक से दो घंटे में हल्की से मध्यम मेघगर्जन या वज्रपात, बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं को क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा और पूर्वी बिहार से पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. दक्षिण में महाराष्ट्र तट से केरल तट तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर 11 जून तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मौसम विभाग के मताबिक, महाराष्ट्र में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मुंबई मे 10 जून के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दबाव क्षेत्र बनने के कारण जोधपुर और बीकानेर जिलों में अगले तीन-चार दिन 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे मानसून से पहले की बारिश बताया है. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह 11 बजे तक यहां मालवणी, बोरीवली और दहिसर जैसे इलाकों में 30 मिमी तक बारिश दर्ज की गयी.
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में तेज गर्म हवाएं और लू चलने की चेतावनी जारी की है, प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और इस दौरान सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.