7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा पट्टी में सब कुछ आम जैसा नहीं रहा। जवाबी कार्रवाई में इजरायल के हमले ने गाजा पट्टी को तहस-नहस कर दिया है। दोनों तरफ के संघर्ष ने आम लोगों की जिंदगियों को कठिन बना दिया है।
हालांकि, गाजा मौजूदा में हमास के नियंत्रण में है, लेकिन यह क्षेत्र इजराइल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मौजूदा हालात को देखते हुए हमास आतंकियों को हथियार लूटने से रोकने के लिए इजरायल और मिस्र ने गाजा सीमा को लगभग बंद कर दिया है।
गाजा में आम लोगों के लिए खाने-पीने का संकट
चारों तरफ से नाकाबंदी होने के कारण गाजा के आम लोगों को खाने-पीने के संकट का सामना करना पड़ रहा है। इजराइल और मिस्र द्वारा गाजा पट्टी की सीमा बंद करने के बाद माना जा रहा है कि यह क्षेत्र अब दुनिया की ‘सबसे बड़ी खुली जेल’ में बदल गया है, जहां से बाहर जाने पर कड़ा पहरा है और अंदर घुट-घुटकर जिंदगियां मर रही हैं।
यहां गाजा पर जमकर बम बरसा रहा इजरायल, इस बीच UAE ने कर दिया बड़ा ऐलान; अभी और भीषण होगी जंग?
इजराइल और हमास के बीच लड़ाई के भयानक रूप लेने के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने पहले ही देश की सेना को गाजा पट्टी की पूरी तरह से नाकाबंदी करने का आदेश दे दिया है। हमास पिछले शुक्रवार रात से ही इजराइल पर हवा, पानी और जमीन तीनों तरह से हमला कर रहा है। इजरायली सेना भी जवाब दे रही है। इजरायली सेना के सूत्रों के मुताबिक वे 22 जगहों पर हमास के आतंकियों से लड़ रहे हैं।
हमास के आतंकियों ने गाजा से इजरायल में घुसपैठ की और 7 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष में 1000 से अधिक इजराइलियों को मार डाला। जवाबी हमले में इजरायली सेना के हाथों गाजा के करीब 800 लोगों की जान चली गई। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है।
बिजली भी हो जाएगी गुल
आम लोगों की जिंदगियां गाजा पट्टी में अब दूभर हो चली हैं। खाने-पीने के संकट के साथ-साथ जरूरत की चीजें भी लोगों के लिए दुश्वार हो गई हैं। अब इजरायल की कार्रवाई के बाद गाजा पट्टी में बिजली का भी संकट पैदा हो गया है। गाजा के बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि इजराइल के आपूर्ति ठप करने के बाद उसके इकलौते बिजली संयंत्र में ईंधन समाप्त हो जाएगा, जिससे गाजा में बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी। इजराइल ने कहा है कि हमास ने जो कहर बरपाया है उसका बदला लेने के लिए वह क्षेत्र की बिजली काट देगा। गाजा के लिए सभी रास्ते बंद हैं, जिससे बिजली संयंत्र के लिए ईंधन या जेनरेटर ला पाना असंभव है। बिजली प्राधिकरण ने बुधवार को कहा कि दोपहर तक बिजली संयंत्र बंद हो जाएगा।