हमास की ओर से इजराइल पर किए गए हमले के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया है। भारत, अमेरिका, फ्रांस, रूस, यूक्रेन, इंग्लैंड सहित दुनिया के लगभग सभी देशों ने इजरायल को अपना समर्थन दिया है।
ऐसे समय में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। उसने आतंकवादी गुट हमास को अपना समर्थन दिया है। साथ ही उसने शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया है। ऐसा करने वाला वह इकलौता देश नहीं है। अफगानिस्तान में जारी तालीबानी शासन ने भी पाकिस्तान जैसा ही रुख अपनाया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शत्रुता को खत्म करने, नागरिकों की सुरक्षा और मध्य पूर्व में स्थायी शांति के लिए एक साथ आने का आह्वान करते हैं। बयान में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान ने लगातार मध्य पूर्व में स्थायी शांति स्थापित करने की वकालत की है। उधर, तालिबान शासित अफगानिस्तान का विदेश मंत्रालय भी फिलिस्तीन के समर्थन में आया। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि यह हमला इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के अधिकारों को रौंदने जैसा है।
घटना के लिए इजराइल जिम्मेदार : कतर
कतर ने भी इस घटना के लिए इज़राइल को जिम्मेदार ठहराया है। कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल पर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है।
तत्काल बंद होनी चाहिए हिंसा: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा है कि इजरायल पर हमास का हमला चिंता का विषय है। दोनों के बीच रही हिंसा तत्काल बंद होनी चाहिए। मैं पूरी तरह से अचंभित हूं की फिलिस्तीनी लड़ाकों ने हजारों मिसाइल इजरायल पर दागी है। इजरायल के स्थानीय लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर निराशाजनक है। इस तरह के हमलों में आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने भी हमले की निंदा की है। सभी देशों को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए जिससे ये हिंसा बंद हो और शांति स्थापित की जाए।
इजरायल ने भारत को धन्यवाद दिया
हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद समर्थन के लिए इज़रायल ने भारत को धन्यवाद दिया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारत इज़रायल के साथ है ट्रेंड कर रहा है। इजरायल के विदेश मंत्रालय की डिजिटल डिप्लोमेसी टीम द्वारा प्रबंधित एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर, इजराइल ने कहा, धन्यवाद भारत। एक तस्वीर भी साझा की गई है। एक्स पर पीएम मोदी के बयान के जवाब में, भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, धन्यवाद। इजरायल की जीत होगी।