भारत का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस रोज एक नए कीर्तिमान रच रहा है। अब इसके ट्रेनर वर्जन ने बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना को सौंपा जाएगा। टेस्ट के दौरान तेजस का नया अवतार सभी मानकों पर खरा उतरा है।
तेजस की निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने इसे मील का पत्थर बताया है। इस एलसीए ट्रेनर को LT-5201 नाम दिया गया है। जबकि इसे लीड-इन फाइटर ट्रेनर यानी LiFT भी कहते हैं। बेंगलुरु में एचएएल भारतीय वायु सेना को पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ट्विन-सीटर ट्रेनर संस्करण विमान सौंपेगा। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, एचएएल अध्यक्ष सी.बी. अनंतकृष्णन उपस्थित रहेंगे।