पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सियासी घटनाक्रम बदलता जा रहा है। भाजपा नेता मुकुल रॉय भाजपा को छोड़कर अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ टीएमसी में वापसी कर चुके हैं। अब भाजपा नेता राजीब बनर्जी की टीएमसी के राज्य सचिव कुणाल घोष के साथ हुई मुलाकात को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है।
जानकारी के अनुसार, राजीब ने शनिवार को टीएमसी के राज्य सचिव कुणाल घोष के कोलकाता स्थित घर जाकर मुलाकात की और इसके बाद सियासी अटकलें तेज हैं। बता दें कि राजीब टीएमसी से विधायक रह चुके हैं। बहरहाल, कुणाल घोष ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है।
वहीं राजीब बनर्जी ने कहा है कि वह अभी बीजेपी में ही हैं और टीएमसी में जाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है। हालांकि, ममता सरकार में पूर्व में वन मंत्री रहे बनर्जी पहले भी कई संकेत दे चुके हैं कि वह जल्द ही पुरानी पार्टी में लौट सकते हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर भगवा दल में आए राजीब बनर्जी दोमजुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
यहां खास बात यह है कि एक दिन पहले ही मुकुल रॉय बीजेपी को छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए हैं। मुकुल रॉय ने टीएमसी में जाने के बाद कहा था कि पश्चिम बंगाल में जो स्थिति है उसमें बीजेपी में कोई नेता नहीं रहेगा। साल 2017 में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय को भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था।
लेकिन माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में सुवेंदु अधिकारी का कद बढ़ने से वह नाराज थे। घर वापसी पर मुकुल का स्वागत करते हुए टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया था कि क्या और नेता बीजेपी से टीएमसी में वापस आएंगे तो उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में इसकी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हुई पार्टी की बैठक में मुकुल रॉय और राजीव बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद से ही उनके पाला बदलने की अटकलें तेज हो गई थीं। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि चुनाव बाद भड़की हिंसा की वजह से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना यह जनादेश का अपमान होगा।
सब्यसाची दत्ता बोले- बीजेपी में ही रहूंगा
उधर, टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए सब्यसाची दत्ता ने कहा है कि वह बीजेपी में ही रहेंगे। उन्होंने शनिवार को कहा कि यह कयासबाजी है। ना तो टीएमसी के किसी नेता ने कहा है कि मैं उनकी पार्टी में जा रहा हूं ना ही मैंने कहा है कि मैं टीएमसी में जा रहा हूं। मैं बीजेपी के साथ हूं और इस तरह का कोई प्लान नहीं है।