चेहरे को जवां और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए फेस मसाज भी कर सकते हैं. चेहरे की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है. इससे आप रिलैक्स फील करते हैं.
इससे आपकी स्किन स्मूथ होती है. बहुत से लोग फेस मसाज के लिए सैलून भी जाते हैं. स्किन कीमसाजकरने से आपको कई फायदे मिलते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार हफ्ते में एक बार फेस मसाज जरूर करें.
इससे आपके चेहरे पर थकान नजर नहीं आती है. चेहरा बहुत ही फ्रेश और निखरा हुआ नजर आता है. फेस मसाज से चेहरे को कौन से फायदे मिलते हैं आइए जानें.
ब्लड सर्कुलेशन
फेस मसाज से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है. जब स्किन की मसाज करते हैं तो इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. इससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा जवां नजर आती है.
स्ट्रेस कम होता है
फेस मसाज से करने से आपकी चेहरे की मसल्स को आराम मिलता है. मसाज करने से आपके चेहरे का स्ट्रेस खत्म होता है. आपका चेहरा यंग और खूबसूरत नजर आता है. इससे आपकी त्वचा ढीली या लटकी हुई नजर नहीं आती है.
झुर्रियों और फाइन लाइंस
जब आप मॉइस्चराइजर के साथ चेहरे की मसाज करते हैं तो इससे स्किन इलास्टिसिटी में सुधार होता है. इससे फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है. इससे कोलेजन प्रोडक्शन में भी मदद मिल सकती है. ये आपके कॉम्प्लेक्शन को बेहतर बनाता है.
प्रोडक्ट अब्सॉर्प्शन
स्किन के लिए जब हम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे प्रोडक्ट्स का अब्सॉर्प्शन तेजी से होता है. प्रोडक्ट अब्सॉर्प्शन होने से आपकी त्वचा को वो पोषक तत्व मिल पाते हैं जिनकी त्वचा को जरूरत होती है.
इंप्रूव स्किन टेक्सचर
फेशियल मसाज से आपका स्किन टेक्सचर इंप्रूव होता है. इससे आपका कॉम्प्लेक्शन और भी ब्राइट होता है. इससे आपकी स्किन पर निखार आता है. इससे त्वचा एक्सफोलिएट भी होती है. इससे त्वचा क्लीन नजर आती है.
रिलैक्सेशन
रोजाना मसाज करने से आपकी स्किन रिलैक्स होती है. इसके साथ ही आप काफी आराम फील करते हैं. इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. इसके लिए नियमित रूप से चेहरे की मसाज बहुत ही जरूरी है.