पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा था और अब उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए काम करने में भाजपा के गंभीर नहीं होने का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया। आपको बता दें कि श्राबंती चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव पार्थ चटर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि जिस पार्टी की टिकट पर मैं चुनाव लड़ी थी उससे मैं नाता तोड़ रही हूं। श्राबंती चटर्जी ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा कि जिस पार्टी के लिए मैंने पिछला चुनाव लड़ा था, उस पार्टी से सभी नाता तोड़ रही हूं। बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने में पार्टी की पहल और ईमानदारी की कमी की इसका कारण बनी है।श्राबंती चटर्जी के इस ट्वीट के बाद टीएमसी ने अपने दरवाजे खोल दिए और कहा कि अगर वह पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो इस पर विचार किया जाएगा। जबकि भाजपा ने कहा कि चुनाव के बाद वो पार्टी साथ थीं भी या नहीं ? यह पता नहीं। यह बयान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दिया। जिसका साफ मतलब निकाला जा सकता है कि श्राबंती चटर्जी के जाने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है।