उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को डिजिटल माध्यम से एक रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री की यह पहली डिजिटल रैली है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा, “अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में 14 विधानसभा क्षेत्र हैं और हर निर्वाचन क्षेत्र में चार स्थानों का चयन किया गया है जहां एक-एक हजार लोग भौतिक रूप से एकत्र होकर प्रधानमंत्री की डिजिटल रैली में शामिल होंगे।”
भसीन ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 56 स्थानों पर 56 हजार लोग एकत्र होंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लाखों लोग प्रधानमंत्री को सीधे ऑनलाइन सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल होंगे।