चिलचिलती गर्मियों में सनबर्न होना आम है. वहीं जब आप बीच पर घूम आते हैं तो आमतौर से त्वचा पर सनटैन नजर आता है. ऐसे में अगर आप भी त्वचा केटैनसे परेशान हैं?
तो आप यहां दिए गए तरीके भी आजमा सकते हैं. टैनिंग के कारण न केवल आपकी त्वचा का रंग काला पड़ जाता है बल्कि समय रहते ये पिगमेंटेशन और स्किन कैंसर का खतरा भी बन सकता है.
इस दौरान लोग चेहरे और हाथों के टैन को तो स्क्रब और कई तरह के पैक से ठीक कर लेते हैं. लेकिन पैरों के टैन को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में पैरों के टैन को हटाने के लिए आप कौन से नेचुरल तरीके ट्राई कर सकते हैं आइए जानें.
आलू और नींबू के रस का इस्तेमाल करें
आलू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. ये दाग-धब्बों को दूर करता है. ये टैन को भी दूर करने का काम करता है. आलू और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इन चीजों को मिलाकर पैरों पर लगाएं. आलू और नींबू के पैक को 15 से 20 मिनट के लिए पैरों पर लगाएं. इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 बार आलू और नींबू के पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ओट्स और दही
ओट्स और दही का पैक भी डेड स्किन को हटाने के लिए कर सकते हैं. दही त्वचा को मॉश्चराइज करने का काम करती है. इसके पैक से 10 से 15 मिनट के लिए स्किन को स्क्रब करें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. ओट्स और दही के पैक को आप हफ्ते में लगभग 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
टमाटर
पैरों का कालापन हटाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है. इसके लिए एक बाउल में टमाटर का रस लें. इसमें चीनी मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इसे आधे घंटे के लिए लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से धो लें.
ऑरेंज, मलाई और चंदन
ऑरेंज में विटामिन सी होता है. ये त्वचा को डिटॉक्सीफाई करता है. ऑरेंज त्वचा पर नेचुरल चमक लाता है. एक बाउल में एक चम्मच ऑरेंज पाउडर लें. इसमें मलाई डालें. इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं. ऑरेंज, चंदन और मलाई के मिश्रण को 30 से 40 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं. इसके बाद इस पेस्ट को त्वचा से हटा दें. इसे आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करके धो सकते हैं.