देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पीएम मोदी पर तंज सकते हुए चिदंबरम ने कहा कि बंगाल चुनाव से थोड़ा समय निकालकर कोरोना पर ध्यान दीजिए। ममता बनर्जी पर टिप्पणी करने पर जमकर आलोचना भी की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेत नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि देश में कोरोनोवायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए और बंगाल को जीतने की जंग के बीच थोड़ा समय देने के लिए धन्यवाद। साथ ही उन्होंने दीदी-ओ-दीदी बयान पर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि क्या प्रधानमंत्री को एक मुख्यमंत्री को ऐसा कहना चाहिए।
चिदंबरम ने ट्वीट कर पीएम ने बंगाल को जीतने के लिए जरूरी युद्ध के बीच कोविड के लिए थोड़ा समय देने के लिए धन्यवाद दिया और इसे भाजपा के साम्राज्य में बदल दिया। बीते चार दिन से हर दिन लाख केस सामने आ रहे हैं। ममता बनर्जी पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री को इस लहजे में किसी मुख्यमंत्री का जिक्र करना चाहिए?
आगे कहा कि मैं जवाहर लाल नेहरू या मोरारजी देसाई या अटल बिहारी वाजपेयी भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।
आगे ट्वीट कर लिखा कि अधिकतर अस्पतालों में कई तरह की सुविधाओं की कमियां देखने और सुनने को मिल रही हैं। कई राज्यों में टीकों, रेमडेसिविर, अस्पतालों में बेड की कमी कही। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की कमी पर मदद मांगी।