आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की टीम अपना पूरा जोर लगाने के बाद भी शायद पहुंच नहीं पाएगी. मेजबान भारत ने तूफानी खेल दिखाते सबसे पहले लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.
इसके बाद साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्थान पक्का किया. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के खेल ने पाकिस्तान के लिए जो समीकरण तैयार किया है उसे हासिल करना नामुमकिन जैसा है. ऐसे में पाक टीम का बाहर होना पक्का ही हो गया है.भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस में शामिल टीमों के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 7 मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह पक्की की थी. इसके बाद न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत ने साउथ अफ्रीका का स्थान सेमीफाइनल में पक्का कर दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अगले दौर में जगह बनाया. न्यूजीलैंड आखिरी जगह को हासिल करने की रेस में सबसे आगे था जबकि पाकिस्तान के लिए उपर वाले के भरोसे दौड़ में जिंदा था.पाकिस्तान उम्मीद हुई लगभग खत्मआईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान की राह नामुकिन जैसी हो गई है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में गजब का खेल दिखाते हुए उसे 171 रन पर ढेर कर दिया और 5 विकेट खोकर जीत हासिल की. अब पाकिस्तान के सामने जो सेमीफाइनल का समीकरण बन रहा है वो हासिल करना नामुमकिन को मुमकिन करने जैसा होगा.पाकिस्तान की टीम के अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की जीत के बाद जो समीकरण तैयार होंगे वो हद से ज्यादा मुश्किल है. न्यूजीअपने नाम किया. अब यहां से पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 287 से ज्यादा रन की जीत हासिल करना होगा. अगर बाद में बल्लेबाजी आई तो 2.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल करना होगा.