कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पांचवे दिन भी आयकर विभाग का छापा जारी रहा। अब तक 400 करोड़ से अधिक कैश बरामद हो चुके हैं। धीरज साहू के पुराने बयान अब वायरल हो रहे हैं, जो उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ दिए थे।
उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी केंद्र की भाजपा सरकार को खूब सुनाया था। आज उनके घर से मानो आयकर विभाग को कुबेर का खजाना हाथ लग गया है। गिनते-गिनते मशीनें थक जा रही हैं।
केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करते हुए धीरज प्रसाद साहू ने कहा था, ‘नोटबंदी को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन अब आरबीआई के हवाले से खबर आई है कि बैंक पहुंचे 500 के 101.9 प्रतिशत और 2000 के 54.16 प्रतिशत नोट नकली हैं। यह आंकड़ा सरकार के दावों की पोल खोल रही है।’ इसके अलावा और भी उनके कई बयान हैं जो उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ दिए हैं।
आपको बता दें कि चौथे दिन धीरज साहू के फर्म के मैनेजर बंटी के ओडिशा के बोलांगीर के सुदापाड़ा स्थित ठिकाने से कैश से भरे 20 बैग बरामद किए गए हैं। इन बैगों में करीब 100 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गिनती के लिए नकदी से भरे सभी बैग को बालांगीर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में ले जाया गया है। पिछले तीन दिनों में करीब 300 करोड़ रुपयों की गिनती की जा चुकी है। चौथे दिन भी गिनती जारी रही। इसका मतलब है कि अब तक 400 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं।
आपको बता दें कि बरामदगी के बाद बोलांगीर में एसबीआई मुख्य शाखा में जब्त नोटों से भरी 176 पेटियों की गिनती जारी है। शुक्रवार तक 156 बैग नोटों की गिनती हो रही थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
50 कर्मी दो शिफ्ट 25 मशीनों से कर रहे नोटों की गिनती
नकदी की गिनती के लिए स्टेट बैंक के विभिन्न विभागों के 50 कर्मियों को नोटों की गिनती में लगाया गया है। उनसे दो शिफ्ट में नोटों की गिनती कराई जा रही है। गिनती में इन कर्मियों के अलावा आयकर विभाग के कर्मी भी मौजूद हैं। नोटों की गिनती 25 मशीनों से की जा रही है। विभिन्न बैंकों से गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई है। शुक्रवार को भी गिनती के दौरान कई मशीनें खराब हो गई थीं। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहने के कारण अधिक मशीनें उपलब्ध हुई है।
हैदराबाद से आयकर की 20 सदस्यीय टीम बोलांगीर पहुंची
आयकर की टीम को सहयोग करने के लिए हैदराबाद से भी आयकर की 20 सदस्यीय टीम शनिवार को बोलांगीर पहुंची है। इस टीम में आयकर विभाग के विश्लेषक भी हैं। यह टीम कंपनियों में इस्तेमाल हो रहे कंप्यूटर और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर सकती है। इस जांच में भी कई तरह के अन्य दस्तावेजों के मिलने की भी संभावना जताई गई है।
अब तक कहां-कहां हुई है छापेमारी
- बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इससे जुड़े परिसर
- बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकाने (यह बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड का एक पाटर्नशीप फर्म है)
- बौध डिस्टिलरी प्राईवेट लिमिटेड के भुवनेश्वर पालसपल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय व इनमें काम करने वाले अधिकारियों के आवास पर
- बौध रामचिकाता और राणीसती राईस मिल पर
- बालांगीर के सुदापाड़ा और तितिलागढ़ शहर के दो शराब व्यापारियों के आवास
- रांची के रेडियम रोड और लोहरदगा स्थित सांसद के आवास