धार्मिक तौर पर वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते है लेकिन नवरात्रि इन सभी में खास होती है ये पर्व देवी आराधना का महापर्व माना जाता है जो कि पूरे नौ दिनों तक चलता है।
नवरात्रि के प्रथम दिन भक्त कलश स्थापना कर देवी मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा करते है और व्रत आदि रखते है। अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस महीने पड़ने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस दौरान देवी मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है।
आज यानी 22 मार्च दिन बुधवार से नवरात्रि का आरंभ हो चुका है और इसका समापन 30 मार्च यानी की रामनवमी पर हो जाएगा। ऐसे में नवरात्रि के शुभ दिन पर भक्त माता की विधिवत पूजा करते है और उपवास रखते है। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होकर कृपा बरसाती है लेकिन इसके साथ ही अगर चैत्र नवरात्रि पर पान के पत्तों से जुड़ा उपाय किया जाए तो साधक की हर कामना देवी मां पूर्ण कर सुख समृद्धि प्रदान करती हैं तो आज हम आपको चैत्र नवरात्रि पर किए जाने वाले उपाय बता रहे है।
पान से जुड़ा उपाय-
अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं और इससे छुटकारा पाने का कोई मार्ग नजर नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से पंचमी तक रोजाना एक पान के पत्ते पर चंदन से मां दुर्गा के बीच मंत्र ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे लिखकर देवी मां को अर्पित करें और नवमी तिथि पर सभी पान के पत्तो को एकत्र करके एक लाल वस्त्र में बांधकर धन रखने वाली जगह पर रख दें।
मान्यता है कि इस उपाय से दरिद्रता दूर हो जाती है और धन बढ़ने लगता है। वही नवरात्रि पूजन में नियमित रूप से पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुडि़यां रखकर देवी मां को अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से भक्तों की सभी मनोकामना देवी मां पूर्ण कर देती है और धन संकट भी दूर हो जाता है। अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और इससे छुटकारा पाने का कोई मार्ग नजर नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप इलायची और लौंग रखकर पान का एक बीड़ा बनाकर देवी मां को अर्पित करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है और धन, सुख में वृद्धि होती है।