संजीव कुमार शुक्ला
लखनऊ :प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में आज दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाया गया। मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी के दिशा- निर्देशन मे जन्माष्टमी महा महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न हुए, जिसमे दो लाख से अधिक भक्तो ने श्री श्री राधा रमण बिहारी जी के अविरल दर्शन प्राप्त किये, मन्दिर, मन्दिर प्रांगण देशी-विदेशी फूलों और सुन्दर लाइटों से सजाया गया l इस्कॉन की विश्व प्रसिद्ध जन्माष्टमी महा उत्सव मे मनमोहक नृत्य एवं अविरल कीर्तन का आनंद भक्तों द्वारा उठाया गया lजिसमे मंगला आरती प्रातः 4:30 बजे उसके बाद तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे, गुरु पूजा प्रातः7:30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे फिर अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक संध्या ,आरती सायं 7:00 बजे प्रवचन सायं 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक महा अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक ,छप्पन भोग रात्रि 11:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक इसके बाद दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक महा अभिषेक ( दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थों के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर में हुवा )। फिर आंदोलन (युवाओं को चेतना जागृति कार्यक्रम) सांस्कृतिक पंडाल मे दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक़ सांस्कृतिक कार्यक्रम:- शाम 07:00 बजे से जिसमे वैदिक एवं प्रहलाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुतियाँ इस्कॉन गुप द्वारा भजन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ की गई ।फिर इस्कॉन युथ फोरम द्वारा द्वारा नाट्य प्रस्तुति इसके बाद शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा भजन, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुतियाँसांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक पंडाल में सम्पन्न हुए ।इस बार जरी मोती मणि माणिक की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित से श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का श्रंगार किया गया ।इसके बाद इस्कॉन, लखनऊ भक्त मंडली द्वारा अविरल भजन प्रातः 09:30 से शाम 06:30 तक चलता रहा ।इसके बाद कौन बनेगा कृष्णा प्रतियोगिता हुई जिसमे प्रतियोगियों ने जोर शोर से भाग लिया। उक्त कार्यक्रम के विजेता भक्तों को मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी स्वयं पुरस्कार के साथ सम्मानित किया ।इस अवसर पर नन्दोत्सव दिनांक: 08.09.2023 को दोपहर 01:30 बजे नंदोत्सव विशेष रूप से 5 दही हांडियों के साथ भव्यता से मनाया जाएगा।दिनांक:08.09.2023 नंदोत्सव एवं श्रील प्रभुपाद जी की 127 वीं व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 200 तरह के भोग अर्पित होंगे एवं विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान जय अग्रवाल जी, एम0डी0, ज्ञान दूध, श्रीमान बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, श्रीमान केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री, श्रीमान स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री, श्रीमान दिनेश प्रताप सिंह, उद्यान मंत्री, श्रीमान ए0के0 शर्मा, मंत्री, श्रीमान दायशंकर सिंह, परिवहन मंत्री, श्रीमान श्रीमान जितेन्द्र प्रसाद मौर्या, मंत्री, उoप्रo,सरकार, श्रीमान दिनेश शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं रमापति शास्त्री, पूर्व मंत्री उoप्रo, सरकार एवं अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे । मंदिर के कार्यक्रमों को बड़ी संख्या मे भक्तो ने लाइवभी देखा।