केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2021-22 सत्र की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित की है। अकादमिक सत्र को 50 -50 फीसद सिलेबस के अनुसार दो भागों में बांटा गाया है। पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर में जबकि दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।
2022 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना पर सीबीएसई ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट वर्क को और अधिक विश्वसनीय व वैध बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।