देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि चल रहा है जिसकी शुरुआत 22 मार्च दिन बुधवार से हो चुकी है और इसका समापन 30 मार्च यानी की रामनवमी पर हो जाएगा। नवरात्रि का त्योहार देशभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है ये पर्व पूरे नौ दिनों तक चलता है जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की विधिवत पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है।
मान्यता है कि मां दुर्गा की नवरात्रि में पूजा आराधना से देवी मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपार कृपा करती हैं और उनके कष्टों का भी निवारण कर देती है लेकिन इस दौरान कुछ बातों व नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है। नवरात्रि पूजन में कुछ ऐसी चीजें है जिनका इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति को इसका अशुभ परिणाम प्राप्त होता है तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे है।
मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये चीजें-
अभी चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है ऐसे में हर कोई देवी आरधना में लीन है ऐसे में माता रानी की पूजा अर्चना में भूलकर भी उन्हें टूटे नारियल नहीं अर्पित करना चाहिए और ना ही इसका प्रयोग करना चाहिए इसे अच्छा नहीं माना जाता है। मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प बेहद प्रिय है ऐसे में आप माता की पूजा में कमल, गुड़हल, गुलाब और गेंदे का पुष्प अर्पित करें लेकिन इस दौरान भूलकर भी माता को कनेर, धतूरा और मदार के पुष्प न चढ़ाएं इसे शुभ नहीं माना जाता है।
ऐसा करने से माता क्रोधित हो सकती है। मांगलिक कार्यों में अक्षत को बेहद ही शुभ माना जाता है ऐसे में नवरात्रि में मां दुर्गा को अक्षत चढ़ाते वक्त ध्यान रखें कि इसमें एक भी चावल टूटा ना हो। खंडित चावल का इस्तेमाल पूजा में वर्जित माना गया है। इन पवित्र दिनों में माता को भूलकर भी लहसुन प्याज से बनी चीजों का भोग न लगाएं ऐसा करने से माता नाराज़ हो सकती है और जातक को इसके अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते है।