दिव्यांगजन सशक्तीकरण व पिछड़ा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि सरकार शारीरिक रूप से दिव्यांगों के पुनर्वासन के लिए दुकान निर्माण व चलाने की योजना चला रही है। दुकान निर्माण के लिए 20,000 रुपये और दुकान, खोखा, गुमटी, हाथ ठेला संचालन के लिए 10,000 रुपये प्रदान की जा रही है।उन्होंने बताया कि 20,000 में 15,000 रुपये की धनराशि चार प्रतिशत साधारण ब्याज पर ऋण और 5,000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। इसी प्रकार 10,000 रुपये में 7,500 रुपये की धनराशि चार प्रतिशत साधारण ब्याज पर ऋण और 2,500 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना अन्तर्गत दिव्यांगजन जन सुविधा केंद्र व लोकवाणी के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है। वर्ष 2022-23 में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के पुनर्वासन, दुकान बनाने व चलाने के लिए 79.53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।