उत्तराखंड में दोबारा सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झौंकने के साथ ही प्रदेश चुनाव की कमान हाईकमान ने अपने पास ही रखी है। उत्तराखंड दौरे पर दो दिन तक रहने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने चुनाव तक हर माह उत्तराखंड आकर चुनावी रणनीति की समीक्षा करने की बात की है। साफ है कि बीजेपी प्रदेश के किसी चेहरे पर दांव खेलने की बजाय मोदी, शाह और नड्डा के तिकड़ी चेहरों पर ही चुनाव में जनता के बीच जाएगी।
धामी और कौशिक की जोड़ी पर भरोसा करना जल्दबाजी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 6 माह का समय बच गया है। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आप ने उत्तराखंड में पूरी ताकत झौंक दी है। आप ने तो सबसे पहले सीएम पद का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल को डिक्लेयर कर बीजेपी, कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस चुनावी कमान हरीश रावत को सौंप चुकी है। लेकिन सीएम पद को लेकर कांग्रेस ने भी पत्ते नहीं खोले हैं। सत्ताधारी बीजेपी इतिहास दोहराने और दोबारा सत्ता में आने के लिए खास रणनीति पर फोकस कर रही है। ऐसे में बीजेपी जल्दबाजी में किसी चेहरे पर दांव नहीं खेल रही है। बीजेपी हाईकमान चुनाव की पूरी कमान अपने पास ही रखना चाहेगी। जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे से कुछ ऐसे ही संकेत पार्टी ने दिए हैं। उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष की कमान मदन कौशिक के हाथों में है, जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को भी अभी एक माह का समय ही हुआ है। जानकारों की मानें तो इन दोनों चेहरों पर हाईकमान कोई जल्दबाजी में निर्णय लेकर किसी तरह के नए विवाद को जन्म नहीं देना चाहेगी।
सैनिक वोटरों पर नजर
उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने दूसरे दिन रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। बता दें कि उत्तराखंड में सैनिकों से जुड़े परिवारों का वोट बैंक 20 से 25 परसेंट है। ऐसे में नड्डा के उत्तराखंड दौरे के दौरान इस कार्यक्रम को प्रमुखता में रखा गया। नड्डा ने कार्यक्रम में कहा कि आज देश मजबूत हाथोंं में है। अब दुश्मनो को जवाब देने के लिए फौज को किसी आदेश की जरुरत नहीं होती। फौज का मनोवल कई गुना बढ़ा है। उन्होंने कहा सीमा पर मोदी सरकार ने 73 आल वेदर रोड, जो कि 3812 किलोमीटर की है, उसमें लगभग अभी तक 3300 किलोमीटर की सड़कें बनकर तैयार हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड देव भूमि के साथ वीर भूमि भी है और उत्तराखंड ने देश को गौरव प्रदान किया है। उत्तराखंड बहुत छोटा सा राज्य है लेकिन पूरा देश उत्तराखंड को सम्मान से देखता है।
दो दिन में सभी समीकरण साधने की कोशिश
चुनावी साल को देखते हुए नड्डा के दो दिन के दौरे में बीजेपी ने सैनिक, दलित और हिंदू सभी वोटर को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम निर्धारित किए थे। दूसरे दिन हरिद्वार में साधु संतों का आशीर्वाद लेने के साथ ही हरिद्वार के धीरवाली अंबेकर चौक पर बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा वार्ड नम्बर 3 के बूथ न. 12 मुखया गली के बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर पर जलपान के कार्यक्रम में भाग लेकर भी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी भावना को भी उजागर करने का मैसेज दिया है। नड्डा के अधिकतर कार्यक्रम हरिद्वार जिले में ही रखे गए। जिससे बीजेपी अपने हिंदुत्व कार्ड का चुनाव में पूरा लाभ उठा सके।
जमीनी स्तर पर जमकर करें प्रचार
नड्डा ने दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिलो के सहकारी बैंकों के चेयरमैन के साथ आयोजित बैठक में उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और सरकार की विकास योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधि सही मायनों में जमीन से जुड़े होते हैं, क्योंकि वो निचले स्तर पर चुनाव लड़कर आते हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार के लाभार्थियों से भी निरंतर संपर्क व संवाद कायम करने की जरूरत पर जोर दिया।