दिल्ली में दुकानों को डी-सील करने का प्रस्ताव शनिवार को एमसीडी के सदन की बैठक में पास हो गया। अब निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती की निगरानी में डिफेंस कॉलोनी, राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर, जीके एन ब्लॉक मार्केट, ग्रीन पार्क, हौज खास, साउथ एक्स-1 मार्केट की लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों को डी-सील किया जाएगा।
हालांकि इस संबंध में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई समय निर्धारित नहीं किया है। 18 दिसंबर को इन 9 बाजारों को सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक समिति ने डी-सील करने का आदेश दिया है।
अब बनाई जाएगी डी-सीलिंग की रणनीति
निगम प्रशासन ने कहा है कि न्यायिक समिति के आदेश को अच्छी तरह से अध्ययन करेंगे। इस संबंध में सदन में प्रस्ताव को पारित होना जरूरी था। इसके बाद अब दुकानों को डी-सील करने की रणनीति बनाई जाएगी। निगम की योजना है कि जल्द ही दुकानों से सील हटाई जाएगी। 6 वर्ष पहले 2017 में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति ने बाजारों में दुकानों को कन्वर्जन शुल्क जमा न करने पर सील किया था।
निगम की ओर से तारीख न बताना गलत : बाजार संघ
डिफेंस कॉलोनी मार्केट (लोकल शॉपिंग सेंटर) एसोसिएशन के सचिव जगदीश गुप्ता ने कहा कि निगम की ओर से दुकानों को डी-सील करने की तारीख न बताना गलत है। न्यायिक समिति के आदेश के बाद तुरंत प्रभाव से दुकानों से सील हटानी चाहिए थे। जबकि ऐसा नहीं किया गया। इतने लंबे संघर्ष के बाद भी यदि निगम प्रशासन इस संबंध में कोई फैसला नहीं कर रहा है। तो ये ठीक व्यवस्था नहीं है। कई दुकानदारों ने छह वर्षों के दौरान बहुत मुश्किल से घर खर्च संभाला है। उनके साथ काम कर रहे स्टाफ पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।
बैठक में डी-सील के मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा
निगम के सदन की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के हंगामे के कारण बैठक स्थगित हो गई और दुकानों के डी-सील के मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पाई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्रेसवार्ता करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
दुकानों को डी-सील करने का प्रस्ताव हुआ पास : महापौर
इस मामले में महापौर डॉ शैली ओबरॉय ने उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की। महापौर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विरोध के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने जल्द से जल्द लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों को डी-सील करने संबंधी प्रस्ताव सदन में पास किया। पिछले 6 सालों में कभी भी भाजपा ने व्यापारियों के हित में इस विषय पर बैठक नहीं बुलाई।
100 घंटे में दुकानों से सील नहीं हटाई: विपक्ष
निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने सिविक सेंटर में प्रेसवार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक समिति के आदेश आने पर 100 घंटे बाद भी दुकानों से सील नहीं हटाई गई।
कहीं भी नहीं होगी तोड़फोड़ की कार्रवाई
नेता विपक्ष ने कहा कि शुक्रवार को अमर कॉलोनी में 11 दुकानों को सील करने के लिए निगम की टीम पहुंची थी। इस दौरान कुछ दुकानों को सील कर दिया गया। अगर सच में आम आदमी पार्टी की मंशा दुकानों को डी-सील करने की होती। तब वह सदन की कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त से कहलवाते कि भविष्य में दिल्ली में कोई भी दुकान सील नहीं होगी। कहीं भी तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं होगी। हमारी मांग है कि 24 घंटे में दुकानों को डी-सील किया जाए।