कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जितेन सरकार तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं और उन्होंने बनर्जी को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी है। सरकार कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं,2016 में वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए थे और 2017 में वह माकपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा,”त्रिपुरा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जितेन सरकार ने मुझे आज पत्र लिखकर कहा कि वह कई अन्य लोगों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। मैंने इस मामले को अभिषेक के पास भेज दिया है।” डायमंड हार्बर से सांसद और बनर्जी के भतीजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने कहा,” त्रिपुरा में न तो कोई लोकतंत्र है और न ही कानून व्यवस्था, वहां केवल गुंडागर्दी और तोड़फोड़ है।”
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा जाने वाले राज्य के पार्टी नेताओं को कई तरह से परेशान किया जाता है,जिनमें होटल में उनके ठहरने में होने वाली दिक्कतें शामिल हैं।” तृणमूल नेता ने कहा,” यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा क्योंकि हम त्रिपुरा में विजयी होने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि पूर्वोत्तर राज्य की जनता उन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं जो पश्चिम बंगाल में सफलतापूर्वक चल रही हैं।”