काबुल, अगस्त 20: संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जो तालिबान के अफगानिस्तान जीतने के बाद लगातार जो बाइडेन प्रशासन पर आक्रामक हैं, उन्होंने अब अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर जमकर भड़ास निकाली है। डोनाल्ड ट्रंप ने अशरफ गनी को एक कुटिल आदमी करार दिया है। इसके साथ ही अशरफ गनी ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस्तीफा देने की मांग की है।
तालिबान के राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद 15 अगस्त को अफगानिस्तान से भागे अशरफ गनी को अपने देश के लोगों को छोड़ने के लिए वैश्विक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ कई आरोप सामने आए हैं, जिसमें चार कारों और नकदी से भरा एक हेलीकॉप्टर लेकर काबुल से भाग जाना, सबसे बड़ा आरोप है। रूसी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के सरकारी खजाने से 169 मिलियन डॉलर की चोरी की और फिर देश छोड़ दिया।
अशरफ गनी पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप
मंगलवार रात फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अशरफ गनी को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर जमकर निशाना साधा है और उन्हें एक तरह से जिम्मेदार ठहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें अशरफ गनी के ऊपर कभी विश्वास नहीं था। उन्होंने कहा कि ”मेरा मानना है कि वो (अशरफ गनी) साफ तौर पर एक बदमाश आदमी है। उन्होंने अपना सारा ध्यान हमारे सीनेटरों के साथ खाना खाने और उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करते हुए बिताया”। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ”हमारे सीनेटर हमेशा अशरफ गनी के पॉकेट में रहते थे’
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या सब कहा ?
रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अशरफ ने गनी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ”वो कई तरह की ‘हत्या’ से बचकर निकल गये। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट नहीं किया कि उनका ‘हत्या’, ‘हत्या के तरीकों’ को लेकर क्या आशय है या फिर इन आरोपों के मायने क्या हैं? वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘मुझे संदेह है कि अशरफ गनी पैसे लेकर भागे होंगे।’ इस बीच अशरफ गनी, जो वर्तमान में ‘मानवीय आधार’ पर अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं, उन्होंने कहा कि, वह इस समय घर वापस आने के लिए बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए गनी ने कहा कि, उन्हें “पारंपरिक कपड़ों, एक बनियान और सैंडल के एक सेट के साथ” अफगानिस्तान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।